खुल गया हिमांशु की हत्या का राज: दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट, बहन को करता था तंग; वारदात में दुश्मन भी शामिल
हरियाणा के फरीदाबाद कोतवाली थाना इलाके स्थित एनआईटी 1 नंबर में हिमांशु भाटिया की हत्या की साजिश उसके दोस्त इक्षित ने ही रची थी। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने इक्षित को गिरफ्तार कर ये दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी इक्षित से पूछताछ में सामने आया कि इक्षित और मृतक हिमांशु दोस्त थे। मृतक हिमांशु, इक्षित की बहन को परेशान करता था। इक्षित को पता था कि भरत और हिमांशु की कहासुनी चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 13:05 IST
खुल गया हिमांशु की हत्या का राज: दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट, बहन को करता था तंग; वारदात में दुश्मन भी शामिल #CityStates #Faridabad #HaryanaPolice #Murder #CrimeInHaryana #SubahSamachar
