Adani: हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा अदाणी ग्रुप, लीगल हेड ने समूह के खिलाफ रिपोर्ट पर कही ये बात

अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को कहा है कि उसके शेयरधारकों और निवेशकों पर हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट का नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर अकाउंडिंग फ्रॉड और स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोप लगाए गए हैं। अदाणी समूह के लीग हेड जतिन जलुंढ़वाला ने कहा है कि रिपोर्ट के कारण भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव चिंता की बात है। जलुंढ़वाला की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग को अदाणी समूह के शेयरों में आने वाली गिरावट से फायदा होगा। अदाणी समूह ने कहा है कि वह हिंडनबर्ग के खिलाफ उसकी भ्रामक रिपोर्ट के कारण लीगल एक्शन लेगी। अदाणीसमूह ने कहा, “हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से 24 जनवरी 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट दुर्भावनापूर्ण व शरारतपूर्ण है। यह बिना किसी रिसर्च के तैयार की गई है। इस भ्रामक रिपोर्ट ने अदाणी समूह, हमारे शेयरधारकों और निवेशकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। रिपोर्ट से भारतीय शेयर बाजारों में जो उतार-चढ़ाव पैदा हुआ है वह बड़ी चिंता का विषय है और इससे भारतीयों को अवांछित पीड़ा हुई है। अदाणी समूह ने कहा है कि हिंडनबर्ग ने अप्रमाणित सामग्री प्रकाशित की। इसे अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर मूल्यों पर हानिकारक प्रभाव डालने के लिए डिज़ाइन किया गया था। हिंडनबर्ग रिसर्च ने खुद अपनी रिपोर्ट में स्वीकार किया है कि वह अदाणी के शेयरों में गिरावट से लाभ उठाने की स्थिति में है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा था कि वह अदाणी समूह की कंपनियों में शॉर्ट पॉजिशन रखती है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अदाणी समूह के शेयर फिसले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बीएसई पर अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर 8.87 फीसद की गिरावट के साथ 2,511.75 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा, अदाणी पोर्ट-एसईजेड के शेयरों में 6.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 712.90 रुपए पर आ गए। अदाणी टोटल गैस के शेयर 5.59 फीसद की गिरावट के साथ 3,668.15 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। जबकि पांच-पांच फीसद की गिरावट के साथ अदाणी विल्मर 544.50 रुपए और अदाणी पावर 261.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। रिपोर्ट से जुड़ीं खबरें आने के बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 3.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं समूह की सबसे प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.54 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। अदाणी समूह की ओर से हाल ही में अधिगृहित की गई अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयर में भी बीएसई में लगभग सात फीसद की गिरावट दर्ज की गई। वहीं समूह की मीडिया फर्म न्यू दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) के शेयरों में पांच फीसदी की कमजोरी आई। बता दें कि बुधवार के कारोबारी सेशन में तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में 773.69 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 60,205.06 अंक पर बंद हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 12:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Adani: हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा अदाणी ग्रुप, लीगल हेड ने समूह के खिलाफ रिपोर्ट पर कही ये बात #BusinessDiary #National #Adani #GautamAdani #HindenburgResearch #SubahSamachar