Bahraich News: विश्व स्तर पर हिंदी प्रभावशाली
बहराइच। महिला महाविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हिंदी के महत्व व वैश्विक पटल पर हिंदी के बढ़ते चलन के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही हिंदी भाषा के और अधिक प्रचार-प्रचार के उपायों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रिया मुखर्जी के दिशा-निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवक्ता डॉ. रीता शुक्ला ने कहा कि आज हिंदी विश्व स्तर पर एक प्रभावशाली भाषा बनकर उभरी है। हिंदी जिस मजबूती से वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। उसने इसकी बढ़ती लोकप्रियता को सिद्ध किया है। वैश्वीकरण के दौर में हिंदी का महत्व और बढ़ गया है। विश्व में प्रति वर्ष दस जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका आयोजन पहली बार साल 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नागपुर में किया था। वर्ष 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रतिवर्ष दस जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी। डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी को आधिकारिक भाषा दिलाने के साथ ही इसे प्रमुख वैश्विक भाषा के रूप में स्थापित करना है। कार्यक्रम में डॉ. अमृता मिश्रा, डॉ. ज्योति त्रिपाठी, डॉ. सायरा खातून व डॉ. मनीषा गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:36 IST
Bahraich News: विश्व स्तर पर हिंदी प्रभावशाली #WorldHindiDay #HindiDiwas #SubahSamachar