शायर और नगमें जिन्होंने बलवीर को बना दिया बॉलीवुड का 'शशि'
किसी नायक को नायक बनाने में उसके किरदार का जितना असर होता है उससे कहीं ज्यादा असर होता है नगमों का। नगमें जो लबों पर बने रहते हैं, नगमें जो दूसरे कि जुबान में हमारे जिंदगी की कहानी कहते हैं। इन तरानों ने हिंदी सिनेमा में रुहपहले पर्दे के बाहर नायक और नायिकाओं को लोगों के दिलों में जिंदा रखा। बॉलीवुड के सबसे चॉकलेटी और गलत न कहें तो पहले चॉकलेटी हीरो शशि कपूर पर फिल्माए गए नगमें न केवल उनके दौर में बल्कि आज की पीढ़ी के भी लबों पर भी सजते दिखाई देते हैं। साहित्य के बड़े नामों ने उनक तरानों को शक्ल दी जो शशि कपूर साहब पर फिल्माए गए। शायरों की कलम से निकले कलाम ने पृथ्वीराज कपूर के घर पैदा हुए बलवीर को बॉलीवुड का 'शशि' बना दिया, जिसने हिंदी सिनेमा को न केवल रोशनी दी, बल्कि शीतलता भी दी। अपने दौर में बलवीर पृथ्वीराज कपूर बॉलीवुड का ऐसा 'शशि' बन चुका था जिसे चमकने के लिए किसी सूरज की रोशनी की जरूरत नहीं थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2017, 17:24 IST
शायर और नगमें जिन्होंने बलवीर को बना दिया बॉलीवुड का 'शशि' #Kavya #MereAzeezFilmiNagme #ShashiKapoor #BollywoodSongs #HindiSongs #Shayari #ShayarAurNagme #SubahSamachar