UP: हिंदू युवतियों से इसलिए पढ़वाया जाता था कलमा...निकाह के बाद घिनौना काम, धर्मांतरण केस में नया खुलासा
अवैध धर्मांतरण गिरोह ने अपना नेटवर्क कई राज्यों में फैला रखा है। दिल्ली के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान ने सात राज्यों की दर्जनों युवतियों को जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराया। इनमें से कुछ युवतियां गिरोह के लिए काम कर रही हैं। पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाली कुछ युवतियों और उनके परिजनों से संपर्क किया है। राज्यों की पुलिस से भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं बुधवार को गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। सदर क्षेत्र की सगी बहनों के अपहरण के मामले में पुलिस ने कोलकाता सहित अन्य राज्य के 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। गोवा की रहने वाली एसबी कृष्णा उर्फ आयशा से पूछताछ के बाद दिल्ली के ओल्ड मुस्तफाबाद निवासी अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल का नाम सामने आया था। पुलिस ने दबिश देकर उसको गिरफ्तार किया था। बाद में उसके बेटे अब्दुल्ला, अब्दुल रहीम और चेले जुनैद कुरैशी को पकड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 07:46 IST
UP: हिंदू युवतियों से इसलिए पढ़वाया जाता था कलमा...निकाह के बाद घिनौना काम, धर्मांतरण केस में नया खुलासा #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraConversionCase #ConversionGang #UpConversionGang #AgraNews #MastermindAbdulRehman #NiaInvestigation #UpPolice #SubahSamachar