Hindu New Year 2025: आज से हो रही है हिंदू नववर्ष की शुरुआत, इन संदेशों से दें अपनों को शुभकामनाएं

Hindu New Year 2025: नया साल नई उम्मीदों, अवसरों व खुशियों से भरा होता है, जिसे एक नई शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है। ये समय न केवल व्यक्ति के जीवन बल्कि देश-दुनिया के कार्यों और धार्मिक अनुष्ठानों पर भी असर डालता है। आमतौर पर नववर्ष कुछ पीछे छूटे अवसरों और संभावनाओं को फिर से प्राप्त करने का अवसर होता है, जो सभी के लिए बेहद खास है। यूं तो अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक जनवरी से साल की शुरुआत हो गई है। परंतु हिंदू धर्म में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से 'हिंदू नववर्ष' की शुरुआत मानी जाती है। मान्यता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इस बार 30 मार्च 2025 यानी आज से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इस बार हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के रूप में आया है, जिसमें सूर्य और चंद्र देव दोनों मीन राशि में मौजूद हैं। ऐसे में आप नववर्ष के आगमन की खुशी में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों समेत सभी साथियों को इन संदेशों के माध्यम से हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 15:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hindu New Year 2025: आज से हो रही है हिंदू नववर्ष की शुरुआत, इन संदेशों से दें अपनों को शुभकामनाएं #Festivals #National #HinduNewYear2025 #HinduNewYear2025Quotes #HinduNewYearImages #SubahSamachar