Khandwa News: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में हिंदू संगठनों का भगवा के अपमान का आरोप, विरोध के बाद मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार को निकाले गए ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाने और झंडों के इस्तेमाल की शिकायत लेकर देर रात सकल हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शहर के सिटी कोतवाली थाने पहुंचे थे। यहां हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान डीजे पर पाकिस्तान सेना से जुड़ा गीत बजाया गया। साथ ही कुछ लोगों ने जुलूस में आपत्तिजनक झंडे भी लहराए थे, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद शनिवार तड़के कोतवाली पुलिस ने हिन्दू संगठन की मांग पर दो से तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने से जुड़ा मामला दर्ज कर लिया है। ये भी पढ़ें-'मेरी मौत का जिम्मेदार राजपाल सर', हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने दी जान, जानें मामला खंडवा के कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार रात हिंदू जागरण मंच सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने एक शिकायती आवेदन भी सीएसपी अभिनव बारंगे और एसडीएम बजरंग बहादुर को सौंपा। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाना व आपत्तिजनक झंडे लहराए गए। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने बताया कि शहर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला था। इस दौरान एक गीत बजाया गया जो पाकिस्तानी सेना से जुड़ा है। साथ ही आपत्तिजनक झंडे भी फहराए गए। इस पर प्रशासन को संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं इसके बाद हिन्दू संगठन की मांग पर पुलिस ने धारा 299, 223 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। ये भी पढ़ें-राजा रघुवंशी मर्डर केस में 790 पेज की चार्जशीट दाखिल, सोनम को बनाया गया मुख्य आरोपी एफआईआर के अनुसार दो-तीन अज्ञात आरोपियों ने मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान सकल हिन्दूसमाज कीधार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से भगवा झंडा अपने हाथों में लेकर उस पर काले रंग से इस्लाम जिंदाबाद का नारा लिखकर जोर जोर से सार्वजनिक स्थानों पर सभी के सामने फहराया था। इससे सकल हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इधर इस पूरे मामले में खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने देर रात मीडिया से चर्चा में कहा था कि हिंदू संगठनो ने एक ज्ञापन दिया है। उस विषय की जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 11:21 IST
Khandwa News: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में हिंदू संगठनों का भगवा के अपमान का आरोप, विरोध के बाद मामला दर्ज #CityStates #Crime #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar