Gorakhpur Zoo: इंसान देख भड़क जा रही लक्ष्मी, बच्चे के साथ बीता रही समय

कानपुर चिड़ियाघर से आई दरियाई घोड़ा (मादा) लक्ष्मी, इंसानों को देखकर भड़क जा रही है। नए साल के पहले दिन लक्ष्मी ने बच्चे को जन्म दिया था। वह बच्चे के साथ समय बीता रही है। इंसानों को देखकर भड़कने की वजह से उसे दो दिनों से भोजन भी नहीं दिया जा सका है। इससे बच्चे को मां का दूध भी नहीं मिल पा रहा है। एक जनवरी को सुबह लक्ष्मी ने संतान को जन्म दिया था। प्रबंधन काफी सतर्कता के साथ उसकी निगरानी शुरू करने लगा। नए साल का जश्न मनाने लोगों की भीड़ भी चिड़ियाघर पहुंची थी। ऐसे में लक्ष्मी को दर्शकों की नजर से बचाए रखने का पूरा प्रबंध किया गया था। पूरे समय लक्ष्मी अपने संतान के साथ बाड़े के भीतर ही रही। प्रबंधन ने बाड़ों के चारों तरफ हरे पर्दे से घेरा भी बना दिया। सोमवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बाहरी लोग तो अंदर नहीं जा सके, लेकिन प्रबंधन के लोग जब खाना लेकर बाड़े के सामने जा रहे थे तो वह देखकर आक्रमक हो जा रही थी। डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि लक्ष्मी और उसकी संतान को निगरानी में रखा गया है। अभी भोजन नहीं ले रही है, इससे अपनी संतान को दूध पिलाने में उसे दिक्कत होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 11:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur Zoo: इंसान देख भड़क जा रही लक्ष्मी, बच्चे के साथ बीता रही समय #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #Hippopotamus #HippopotamusLakshmi #GorakhpurZoo #HippopotamusChild #गोरखपुरचिड़ियाघर #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #SubahSamachar