Gibbs-Babar Azam: 'उनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं', द. अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने बाबर आजम पर कसा तंज
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर उनके अंग्रेजी बोलने के कौशल को लेकर निशाना साधा है। यह पहली बार नहीं है जब किसी मौजूदा या पूर्व क्रिकेटर ने बाबर की अंग्रेजी में संवाद करने की क्षमता पर सवाल उठाया है। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए गिब्स ने कहा किबाबर का खराब संचार कौशल दूसरों के लिए अपना विचार रखने के दौरान थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। फैन नेगिब्स से बाबर को बल्लेबाजी सलाह देने के लिए कहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:42 IST
Gibbs-Babar Azam: 'उनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं', द. अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने बाबर आजम पर कसा तंज #CricketNews #International #EnglishNotGood #FormerSouthAfricaCricketer #HerschelleGibbs #TookAJibe #BabarAzam #HerschelleGibbsBabarAzam #SubahSamachar