कैंप लगाकर पीपीपी की त्रुटियों को ठीक करें : कृषि मंत्री

सिवानी मंडी। जिन पात्र बीपीएल परिवारों के नाम राशनकार्ड की सूची से कट गए हैं, उनको दुरुस्त करने के लिए गांवों में कैंप लगाए जाएंगे। कैंप में परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को शीघ्र ठीक किया जाएगा। एसडीएम अपनी मौजूदगी में ये कैंप लगवाएं।ये बातें प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने शहर के अग्रसेन भवन में आयोजित आंखों के निशुल्क जांच व स्त्री रोग से संबंधित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। इस कार्यक्रम के अलावा मंत्री ने लोहारू विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भी दौरा किया। सिवानी, सिवाच, मंडोली खुर्द आदि गांवों की जनसभा में कृषि मंत्री ने कहा कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिलता रहे, अफसर इसका ध्यान रखें। पंचायत प्रतिनिधियों को सुझाव देते हुए मंत्री ने कहा कि बिना भेदभाव के सेवाभाव से गांव के विकास कार्य संबंधी योजनाओं को ग्रामदर्शन पोर्टल पर अपलोड करें। सरकार उन योजनाओं को मंजूरी देगी ताकि प्रत्येक गांव का शहरी तर्ज पर विकास हो सके। कृषि मंत्री ने गांव का मंडोली खुर्द में जन समस्याएं सुनने के दौरान उपायुक्त नरेश नरवाल से फोन पर बात की और कहा कि गांव में बुढ़ापा पेंशन और बिजली, पानी से संबंधित समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाए। पेंशन संबंधी योजनाओं का लाभ लेने में पात्र लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। समस्याओं का कराएंगे समाधानजनसंपर्क के दौरान कृषि मंत्री ने रास्ते में खड़े कुछ लोगों को देखा तो रुककर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को बताया कि चकबंदी का कार्य अभी अधूरा है, इस पर उन्होंने अधिकारियों को चकबंदी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। तोशाम रैली के लिए दिया न्योतामंत्री ने बताया कि आने वाली 15 जनवरी को तोशाम में रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुधा यादव सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता शामिल होंगे। इस रैली में जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। मंत्री ने इसके लिए जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व आमजन को इस रैली में शामिल होने का न्योता दिया। इस दौरान उप मंडल अधिकारी सुरेश दलाल, उद्योगपति बाबूलाल जिंदल, सरपंच प्रदीप पिलानिया, पूर्व चेयरमैन पवन बंसल, भागीरथ जांगड़ा, अनिल झाझड़िया, चेयरमैन सुरेश खटक, मुकेश डालमिया, नवीन सूरतपुरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कैंप लगाकर पीपीपी की त्रुटियों को ठीक करें : कृषि मंत्री #Camp #AgricultureMinister #JpDalal #Ppp #SubahSamachar