ऐतिहासिक मिंजर मेला: विभाजन में गए लोग पाकिस्तान में भी मनाते रहे मिजर, पढ़ें रोचक इतिहास

ऐतिहासिक मिंजर मेला केवल चंबा की पहचान नहीं रहा, बल्कि इस पर्व की सांस्कृतिक जड़ें सरहद पार पाकिस्तान तक फैली थीं। भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच विभाजन ने भौगोलिक सीमाएं खींच दीं, लेकिन चंबा की यह परंपरा दशकों तक पाकिस्तान के रावलपिंडी के कोहटा मोहल्ले में भी उसी उत्साह और श्रद्धा के साथ निभाई जाती रहीं। 1934 से चंबा में विधिवत रूप से मनाया जा रहा मिंजर मेला, वर्ष 1947 के बाद पाकिस्तान में जाकर बसे चंबा मूल के लोगों ने भी मनाना शुरू किया। रावलपिंडी के कोहटा स्थित मोहल्ला कश्मीरी में यह उत्सव हर साल आयोजित होता था। वहां भी चंबा की तरह बबरू, माश की दाल, कड़ी, खट्टा जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते थे। अंत में मिंजर का विसर्जन रावी नदी की तर्ज पर किया जाता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 13:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऐतिहासिक मिंजर मेला: विभाजन में गए लोग पाकिस्तान में भी मनाते रहे मिजर, पढ़ें रोचक इतिहास #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Shimla #ChambaMinjarFair #SubahSamachar