Hamirpur (Himachal) News: बंद होने के कगार पर लदरौर का ऐतिहासिक मेला

अस्थायी दुकानों पर महंगा सामान मिलने पर नहीं पहुंच रहे लोगदुकानदारों का तर्क : दुकान लगाने के लिए महंगे दामों पर मिलती है जगहसंवाद न्यूज एजेंसीपट्टा (हमीरपुर)। लदरौर का ऐतिहासिक मेला अब बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। पहले की अपेक्षा अब यहां काफी कम संख्या में लोग पहुंचते हैं। अस्थायी दुकानों में महंगी दामों पर मिलने वाला सामान इसका एक कारण है। मेले के दौरान यहां पर सामान खरीदने आने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर सामान की कीमत अधिक देनी पड़ती है। लदरौर का मेला 13 सितंबर से शुरू हुआ, जबकि इसका आधिकारिक समापन 3 दिन के बाद हो जाता है। हालांकि, दुकानदार अभी तक अपनी अस्थायी दुकानें लगाए रखे हैं। यहां पर 200 स्थायी दुकानदार हैं और 67 अस्थायी दुकानदार मेले के दौरान बैठे हैं। यहां पर अस्थायी दुकानों को लगाने के लिए जगह की व्यवस्था नहीं है। अस्थायी दुकान लगाने वाले लोगों को मजबूरन स्थायी दुकानदारों की दुकानों के आगे दुकान लगानी पड़ती है। इसकी एवज में उन्हें अधिक रुपये स्थायी दुकानदारों को देने पड़ते हैं। परिणामस्वरूप उन्हें अपनी दुकान में रखे सामान की कीमत अधिक लगानी पड़ती है। महंगी कीमत पर सामान मिलने पर लोग यहां आने से कतरा रहे हैं। मेले में आने वाले लोगों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। दूसरी तरफ अस्थायी दुकानों के सहारे अपनी परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान सुनील कुमार शर्मा और व्यापार मंडल के प्रधान अक्षय कुमार शर्मा ने कहा कि मेले में पहले से बहुत कम संख्या में लोग आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अगली बार जब मेला लगे तो प्रशासन अस्थायी दुकानदारों की समस्या को दूर करे। खुले स्थान पर मेले का आयोजन किया जाए। कम मूल्य पर दुकानों का आवंटन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बंद होने के कगार पर लदरौर का ऐतिहासिक मेला #HistoricalFairOfLadourOnTheVergeOfClosure #SubahSamachar