Bareilly News: सफाई नायक को पीटा, आरोपी बोला- हिस्ट्रीशीटर हूं... शिकायत की तो चौराहे पर जान से मार दूंगा
बरेली में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने से मना करने पर सफाई नायक हेमंत कुमार के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में हिस्ट्रीशीटर काशीनाथ समेत पांच नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में शनिवार की रात रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना नगर निगम के जन्म-मृत्यु कार्यालय में हुई। पीड़ित ने पूरी घटना सीसी कैमरे में रिकॉर्ड होने का दावा किया है। आंवला के घेर अन्नू खां, निकट स्टेट बैंक निवासी सफाई नायक हेमंत कुमार के मुताबिक घटना सात नवंबर दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। हेमंत के मुताबिक वह सरकारी कार्य से जन्म-मृत्यु कार्यालय में गए थे। वहां पर सिगरेट गोदाम वाली गली नेकपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर काशीनाथ का बेटा सत्यार्थ प्रताप सिंह व उसका भतीजा आया हुआ था। सत्यार्थ ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को कहा। इस बात से इन्कार करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर धमकाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत करा दिया। इसके कुछ समय बाद दोपहर करीब ढाई बजे अभिषेक भारद्वाज और हिस्ट्रीशीटर काशीनाथ ने फोन कर उसे जन्म-मृत्यु कार्यालय के बाहर बुलाया। आरोप है कि वहां पहुंचते ही सत्यार्थ प्रताप सिंह, उसका चचेरा भाई, उसका पिता काशीनाथ और अमित व अभिषेक भारद्वाज के अलावा कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसे हेलमेट से पीटा गया और उसी दौरान उसके गले की चेन कहीं गिर गई। इस बीच हमलावरों ने उसकी जेब में रखे 6500 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज लूट लिए। इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 17:59 IST
Bareilly News: सफाई नायक को पीटा, आरोपी बोला- हिस्ट्रीशीटर हूं... शिकायत की तो चौराहे पर जान से मार दूंगा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SanitationWorker #History-sheeter #FakeBirthCertificate #Police #SubahSamachar
