Siddharthnagar News: चार आरोपियों की खुली हिस्ट्रीशीट, होगी निगरानी

चार आरोपियों की खुली हिस्ट्रीशीट, होगी निगरानीसंवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। पुलिस ने चार आरोपियों की हिस्ट्रीशीटर खोली है। अब पुलिस की ओर से उनकी निगरानी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। ऐसा करके उनकी निगरानी की जाएगी। अगर बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देंगे तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने त्रिलोकपुर थाने के सोहना निवासी मुकेश सैनी, पथरा बाजार थाने के भतिजवापुर के करम चंद्र उर्फ पिंटू यादव, परसा शाह आलम के विनय कुमार तिवारी, कपिलवस्तु थाने के बर्डपुर नंबर सात के टोला पड़ितपुर बढ़नी निवासी शुभम यादव पर यह कार्रवाई की है। इन पर संबंधित थानों के पुलिसकर्मियों की ओर से निरंतर निगरानी की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: चार आरोपियों की खुली हिस्ट्रीशीट, होगी निगरानी #HistorysheetWillBeOpenOf4Criminals #SubahSamachar