Hit 3: नानी के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा खास तोहफा, 'हिट 3' का टीजर जारी करने की योजना बना रहे निर्माता?
साउथ के नेचुरल स्टार नानी इस समय कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और उनकी आने वाली फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' काफी चर्चा बटोर रही है। इन दिनों नानी अपनी फिल्म 'हिट 3' के निर्माण में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के बारे में जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब इसके टीजर से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 13:03 IST
Hit 3: नानी के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा खास तोहफा, 'हिट 3' का टीजर जारी करने की योजना बना रहे निर्माता? #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #Hit3 #Hit3TheThirdCase #Nani #Hit3Teaser #NaniBirthday #SubahSamachar