Noida News: रजिस्ट्री और कब्जे के लिए सड़क पर उतरे

वर्ष 2016 तक घर पर कब्जा देने का वादा किया गया थामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित बुलंद एलीवेट्स सोसाइटी के घर खरीदारों ने रविवार को सेवियर बिल्डर व प्राधिकरण के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया। निवासियों ने नारेबाजी करते हुए जल्द निर्माण कार्य पूरा करने और रजिस्ट्री कराने की मांग की। सोसाइटी निवासी जितेंद्र ने बताया कि वर्ष 2010-11 में लोगों ने परियोजना में घर खरीदने में निवेश किया था। वर्ष 2016 तक लोगों को कब्जा दिया जाना था लेकिन ऐसा अभी तक नहीं किया गया है। सोसाइटी के एक ही टावर का काम पूरा हो पाया है जिसमें करीब 120 परिवार रह रहे हैं। बाकी के अन्य घर खरीदारों को अभी तक कब्जा नहीं दिया गया है। साथ ही, जो लोग रह रहे हैं उनकी भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। अन्य निवासियों ने बताया कि बिल्डर के दिवालिया घोषित होने के बाद सोसाइटी का निर्माण कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी सेवियर बिल्डर को दी गई थी लेकिन बिल्डर ने अभी तक कोई कार्य नहीं किया है। लोग अभी भी अपने घर का कार्य पूरा होने की उम्मीद में बैठे हुए हैं लेकिन काम कब तक पूरा होगा। इसका किसी को पता नहीं है जिससे सभी निवासी परेशान हैं। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि वे अलीगढ़ व आगरा के साथ ही अन्य जनपदों से आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन उनकी बातों को सुनेगा। जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: रजिस्ट्री और कब्जे के लिए सड़क पर उतरे #HitTheRoadForRegistrationAndPossession #SubahSamachar