Kangra News: गांव-गांव में जगेगी एचआईवी टीबी जागरूकता की अलख

धर्मशाला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (एनएसीपी) के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर 15 दिवसीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 12 से 31 अगस्त तक चलेगा। इसके साथ ही गहन आईईसी अभियान की भी शुरुआत हुई, जो 12 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त हेमराज बैरवा ने किया। इस अवसर पर एमएस धर्मशाला डॉ. अनुराधा शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीसी हेमराज बैरवा ने हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एचपीएसएसीएस) के सौजन्य से एचआईवी से बचाव के संदेश वाले गार्बेज बैग 50 टैक्सी चालकों को वितरित किए। डॉ. अनुराधा शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत एनएसीपी स्टाफ जिला भर में एचआईवी-एड्स और टीबी पर आईईसी संदेश देंगे, साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। मंगलवार को रेड रिबन क्लब्स ढलियारा, जयसिंगपुर, नूरपुर, मटौर, धर्मशाला, सुगभाटोली, ज्वालामुखी और देहरी बैजनाथ में एनजीओ के सहयोग से एचआईवी-एड्स जागरूकता रैलियां निकाली गईं। अभियान के अंतर्गत जिला कांगड़ा के 625 गांवों में गतिविधियां आयोजित होंगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने बताया कि परामर्शदाताओं और लक्षित हस्तक्षेप एनजीओ के माध्यम से एचआईवी-टीबी पर आईईसी सामग्री व पैम्फलेट वितरित किए जाएंगे। 113 स्कूलों में काउंसलर बच्चों को जागरूक करेंगे।ग्राम सभाओं में दिलाई जाएगी शपथ2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं में लोगों को टीबी और एचआईवी मुक्त भारत की शपथ दिलाई जाएगी। ब्लॉक शाहपुर और तियारा में आशा कार्यकर्ता डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: गांव-गांव में जगेगी एचआईवी टीबी जागरूकता की अलख #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar