लखनऊ में एचएमपीवी केस: निजी अस्पताल ने जांच करके नए वॉयरस की दी रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग को भनक नहीं

नाका की रहने बुजुर्ग महिला को पिछले तीन दिन तक दो निजी अस्पताल में भर्ती रही। इसमें एक अस्पताल ने एचएमपीवी पॉजिटिव की रिपोर्ट थमाई। मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिया। महिला मरीज को वहां से दूसरे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पर डॉक्टर उसी जांच रिपोर्ट के आधार पर इलाज शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी हुई। टीम ने बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर छानबीन किया। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है नए वॉयरस की जांच रिपोर्ट मरीज को देने मामले में संबंधित अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है। कानपुर रोड स्थित एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल में परिजनों ने 6 जनवरी को भर्ती कराया था। महिला मरीज को बुखार संग सांस लेने में तकलीफ थी। कॉरपोरेट हॉस्पिटल ने अपने यहां पर नए वायरस की जांच किया। जांच दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कॉरपोरेट हॉस्पिटल ने मरीज को दुबग्गा स्थित निजी हॉस्पिटल भेज दिया। वहां पर मरीज सात जनवरी तक भर्ती रही। इस दौरान महिला का ऑक्सीजन लेवल 96 पर था। महिला चार लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर थी। कॉरपोरेट हॉस्पिटल की रिपोर्ट के आधार पर महिला का इलाज किया गया। आठ जनवरी की रात को निजी अस्पताल से छुट्टी कराकर बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से नमूने लेकर जांच को दोबारा भेजा गया है। वहीं तीन दिन तक निजी अस्पतालों में नए वॉयरस वायरस से ग्रस्त महिला भटकती रही। निजी अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना नहीं दिया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। आरटीपीसीआर किट से होगी प्रमाणिक जांच केजीएमयू माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. अमिता जैन ने बताया एचएमपीवी वॉयरस की जांच आरटीपीसीआर विधि से होगी। इसकी किट व रीजेंट अलग है। बताया संस्थान में किट व रीजेंट के इंतजाम कर लिए गए हैं। बताया कोविड आरटीपीसीआर की जांच व रीजेंट अलग होता है। बताया दोनों वॉयरस के लिए अलग-अलग किट व रीजेंट की जरूरत हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा संपर्क में आए लोगों की होगी जांच स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है महिला के परिजन संग उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है। इसके लिए टीमे बनाई गई है। टीम परिजनों के संपर्क में आए लोगों का नमूना लेकर जांच कराई जाएगी। बताया इस वॉयरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। सरकारी संस्थानों में एचएमपीवी वॉयरस की जांच मुफ्त होगी केजीएमयू -पीजीआई में एचएमपीवी वॉयरस की जांच होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली है। शासन के निर्देश बाद जांच की सुविधा दोनों संस्थानों में होगी। एचएमपीवी के लक्षण वाले मरीजों के लार जांच से वायरस की पहचान की जा सकेगी। 24 से 72 घंटे में नमूनों की जांच पूरी होगी। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एचएमपीवी वायरस की जांच होगी। प्रदेश भर से आने वाले नमूनों की जांच यहां संभव होगी। उधर, पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एचएमपीवी जांच हो सकेगी। सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीज का नमूना सीएमओ के माध्यम से केजीएमयू व पीजीआई भेजा जाएगा। जांच पूरी तरह से निशुल्क होगी। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, एचएमपीवी से निपटने की तैयारी पूरी है। केजीएमयू व पीजीआई में जांच की सुविधा है। ह संक्रमण पांच से सात दिन में ठीक हो जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2025, 22:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ में एचएमपीवी केस: निजी अस्पताल ने जांच करके नए वॉयरस की दी रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग को भनक नहीं #CityStates #Lucknow #HmpvCaseInLucknow #HmpvVirusCasesInIndia #SubahSamachar