Hamirpur (Himachal) News: होर्डिंग्स से होगा स्कूल उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार
शिक्षाजिलाभर के 703 स्कूल प्रमुख चलाएंग अभियानकक्षा कक्ष से लेकर स्कूलों में चलाई योजनाओं की मिलेगी जानकारीस्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए किया जाएगा कार्यवार्षिक परीक्षाओं के बाद अभिभावकों के साथ शुरू होगा अभियानसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। शिक्षा हब हमीरपुर के 703 सरकारी स्कूलों में उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार अब होर्डिंग्स से होगा। होर्डिंग्स में स्कूलों की सुविधाओं, सरकार की योजनाओं, विद्यार्थियों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर स्कूलों में कार्य किया जाएगा, ताकि नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाया जा सके। शिक्षा विभाग ने जिलाभर के स्कूल प्रमुखों को वार्षिक परीक्षाओं के उपरांत स्कूल प्रबंधन समितियों के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए है। अभियान के उपरांत स्कूल प्रमुखों को विद्यार्थियों की संख्या का ब्योरा देना होगा। इसके आधार पर स्कूलों में आगामी कार्य होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से मौजूदा सत्र 2024-25 के शुरू होने से पहले भी फ लैक्स, पोस्टरों के माध्यम से अभिभावकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब दोबारा स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए है ताकि स्कूलों को बंद होने से बचाया जा सके। बीते दो सत्रों में जिला में एक साथ दो दर्जन स्कूलों में कम संख्या के चलते ताला लटक चुका है। ऐसे मेें आगामी सत्र शुरू होने से पहले ही विभाग ने प्लान तैयार कर स्कूलों को कार्य करने के निर्देश दिए है। जिससे स्कूलों को बंद होने से बचाया जा सके। अभियान के दौरान शिक्षक घर-घर जाकर स्कूल में कक्षा कक्ष से लेकर, सभी सुविधाओं की जानकारी देंगे। कोटजिलाभर के 703 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसमें होर्डिंग्स, पोस्टरों के माध्यम से कक्षा कक्ष से लेकर स्कूलों में चलाई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि स्कूलों की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया जा सके।डॉ. एमआर चौहान, उपनिदेशक, उच्चत्तर शिक्षा विभाग हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 20:17 IST
Hamirpur (Himachal) News: होर्डिंग्स से होगा स्कूल उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार #HoardingsWillPubliciseSchoolAchievements #SubahSamachar