Sports News: हॉकी...दो खेल मैदानों पर छह दिन तक बास्केटबॉल खेलेंगे 18 मंडल के 1500 स्कूली खिलाड़ी; पढ़ें खबरें

कटिंग मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज की मेजबानी में बालक-बालिका वर्ग की प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम और वरुणा स्थित स्कूल में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए आठ मंडल के खिलाड़ी देर रात वाराणसी पहुंच गए। पांच दिवसीय प्रतियोगिता 6 से 10 सितंबर तक 26 निर्णायकों की देखरेख में होगी। वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों के लिए यूपी कॉलेज में शिविर लगाया गया है। शुक्रवार को खिलाड़ियों ने यूपी कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट पर अभ्यास किया। वाराणसी जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव विभोर भृगुवंशी ने बताया कि 69वीं प्रादेशिक विद्यालयीय बास्केटबाल प्रतियोगिता तीन वर्ग अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में खेली जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports News: हॉकी...दो खेल मैदानों पर छह दिन तक बास्केटबॉल खेलेंगे 18 मंडल के 1500 स्कूली खिलाड़ी; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #SportsNewsToday #KhelSamachar #Hockey #Football #Handball #SubahSamachar