Hockey: हरियाणा और झारखंड का जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में जलवा, फाइनल में पहुंचीं

हॉकी हरियाणा और हॉकी झारखंड ने जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में रविवार को 3-0 के समान अंतर से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। कप्तान शशि काशा (आठवें मिनट) ने दिन के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा को छत्तीसगढ़ हॉकी के खिलाफ शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद सुप्रिया (45वें मिनट, 47वें मिनट) ने लगातार दो गोल दागकर जीत सुनिश्चित की। स्वीटी डुंगडुंग (13वें मिनट) ने अंतिम चार के अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ झारखंड का खाता खोला जिसके बाद रीना कुल्लू (56वें मिनट) और कप्तान रजनी केरकेट्टा (59वें मिनट) के गोलों से टीम ने जीत दर्ज की। फाइनल सोमवार को खेला जाएगा। इसी दिन छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान के लिए उत्तर प्रदेश से भिड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sports National Hockey



Hockey: हरियाणा और झारखंड का जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में जलवा, फाइनल में पहुंचीं #Sports #National #Hockey #SubahSamachar