Hockey World Cup: भारत का तीसरा मैच वेल्स से आज, क्वार्टर फाइनल में सीधे पहुंचने के लिए ये हैं समीकरण
भारत को हॉकी विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश के लिए गुरुवार (19 जनवरी) को वेल्स पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। पूल डी में भारत और इंग्लैंड के चार-चार अंक हैं, लेकिन इंग्लैंड ज्यादा गोल करने की वजह से शीर्ष पर है। इसके साथ ही इंग्लैंड भी अपने अंतिम मुकाबले में स्पेन पर जीत दर्ज कर पूल डी में शीर्ष पर बने रहने का प्रयास करेगा। यह मैच शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:10 IST
Hockey World Cup: भारत का तीसरा मैच वेल्स से आज, क्वार्टर फाइनल में सीधे पहुंचने के लिए ये हैं समीकरण #Hockey #Sports #International #HockeyWorldCup #IndiaVsWales #IndiaVsWalesMatch #IndVsWales #IndVsWalesMatch #IndiaEquationsToReachQuarterFinals #HockeyWorldCup2023 #HockeyWorldCupMatch #SubahSamachar