होला महल्ला शुरू: औरन की होली मम होला.... करो कृपा निध बचन अमोला; 15 मार्च को होगा समापन

खालसा की धरती श्री आनंदपुर साहिब में इन दिनों निहंग सिंहों की छावनियों में काफी चहल-पहल है। निहंग सिंह एक साथ दो से तीन घोड़ों पर सवार होकर उन्हें नियंत्रित करने का अभ्यास कर रहे हैं। इसी तरह युवा निहंग सिंह गतके की कलाबाजियों में खुद को पारंगत कर रहे हैं। घोड़ों और हाथियों की खुराक का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उनकी साज-सज्जा के लिए नया सामान खरीदा गया है। ये सारी तैयारी हो रही है सिखों के बड़े महोत्सव होला महल्ला के लिए। होला महल्ला की शुरुआत होली पर्व से तीन दिन पहले कीरतपुर साहिब से आधी रात को नगाड़ा बजाकर होती है। 10 मार्च यानी सोमवार से होला महल्ला शुरू हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




होला महल्ला शुरू: औरन की होली मम होला.... करो कृपा निध बचन अमोला; 15 मार्च को होगा समापन #CityStates #Chandigarh-punjab #HolaMohalla2025 #AnandpurSahib #Khalsa #SubahSamachar