Papad Recipe: बाजार में आने लगे हैं नए आलू, इस विधि से तैयार करें पापड़ जो साल भर नहीं होंगे खराब

Holi 2025 Aloo Papad Recipe:सर्दियों के मौसम में नए आलू बाजार में आने लगते हैं और यही सही समय होता है घर पर स्वादिष्ट और कुरकुरे आलू पापड़ बनाने का। होली में कई तरह के स्नैक्स परोसे जाते हैं, जिसमें आलू के पापड़ पारंपरिक नाश्ते में शामिल है। घर में बने पापड़ न केवल शुद्ध होते हैं बल्कि सालभर तक खराब भी नहीं होते। अगर आप भी लंबे समय तक चलने वाले आलू पापड़ बनाना चाहते हैं, तो यह आसान विधि अपनाएं। यह विधि आसान होने के साथ ही पारंपरिक और पूरी तरह से प्राकृतिक है, जिससे आपके पापड़ बिना खराब हुए लंबे समय तक ताजे बने रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 11:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Papad Recipe: बाजार में आने लगे हैं नए आलू, इस विधि से तैयार करें पापड़ जो साल भर नहीं होंगे खराब #Food #National #Holi2025 #Snacks #Recipe #SubahSamachar