Holi 2025: होलिका दहन पर करें ये खास उपाय, यहां जानें शुभ महूर्त और पूजा विधि
ज्योतिषाचार्य पं.मनोज कुमार द्विवेदी इस वर्ष श्री शुभ विक्रमीय संवत्, 2081 को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिनांक 13 मार्च 2025, गुरुवार को सूर्योदय से लेकर सुबह 10:35 तक व्याप्त रहेगी, तत्पश्चात पूर्णिमा तिथि आरम्भ हो जाएगी। भद्रा करण, सुबह 10:35 से आरम्भ होकर रात्रि 11:26 तक रहेगा। अत: होलिका दहन 13 मार्च गुरुवार को रात्रि 11:26 के बाद ही होगा। व्रत की पूर्णिमा भी 13 मार्च को होगी। भद्रा में होलिका दहन का निषेध हमारे धर्मशास्त्रो में लिखा है। अत: भद्रा के बाद ही होलिका दहन धर्मसम्मत है। होलिका दहन का मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से रात्रि 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को स्नान दान की पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रयुता परम पुण्यदायिनी फाल्गुनी पूर्णिमा दोपहर 12:23 तक रहेगी। इसके पश्चात चैत्र कृष्ण प्रतिपदा प्रारंभ होगी। इसलिए 14 मार्च को दोपहर के बाद रंग वाली होली रहेगी। किंतु उदया तिथि के अनुसार 15 मार्च को प्रतिपदा सूर्योदय के समय व्याप्त रहेगी, इसलिए 14 मार्च शुक्रवार को अंझा रहेगा। Holi 2025:भद्रा और चंद्र ग्रहण के साए में होली का त्योहार, यहां जानें होलिका दहन का मुहूर्त Holashtak 2025:आज से होलाष्टक शुरू, जानें इस दौरान क्या करें और क्या न करें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 11:56 IST
Holi 2025: होलिका दहन पर करें ये खास उपाय, यहां जानें शुभ महूर्त और पूजा विधि #Festivals #National #HolikaDahan #Holi2025 #SubahSamachar