Holika Dahan Muhurat LIVE: 11: 26 मिनट के बाद ही किया जाएगा होलिका दहन, जानें अपने शहर के अनुसार मुहूर्त
Holika Dahan Shubh Muhurat Time:फाल्गुन पूर्णिमा का दिन केवल होलिका दहन का समय नहीं है, बल्कि यह आध्यात्मिक शुद्धि, शुभता और ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त करने का भी अवसर है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन अग्नि में समर्पित की गई बुरी शक्तियां समाप्त हो जाती हैं, और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। होलिका दहन से न केवल नकारात्मकता का नाश होता है, बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि और शांति भी आती है। हालांकि, यदि यह सही समय या विधि से न किया जाए, तो इसके अशुभ प्रभाव भी हो सकते हैं।इस बार होली पर चंद्र ग्रहण और होलिका दहन पर भद्रा का साया रहेगा। इस लाइव सेशन में हम आपको होलिका दहन के सही मुहूर्त, मंत्रों का जाप और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए विशेष उपायों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 05:51 IST
Holika Dahan Muhurat LIVE: 11: 26 मिनट के बाद ही किया जाएगा होलिका दहन, जानें अपने शहर के अनुसार मुहूर्त #Festivals #National #Holi2025 #HolikaDahanShubhMuhurat #HolikaDahan2025 #HolikaDahanShubhMuhuratTime #HoliDate2025 #HoliKabHai #HolikaDahanKabHai #Holi2025ShubhMuhurat #SubahSamachar