Uttarakhand Holi: रंगों में सराबोर देवभूमि...सियासत पर भी चढ़ा होली का खुमार, इस मंदिर की रंगत कर देगी मोहित

उत्तराखंड में जगह-जगह होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी।सियासत पर होली का रंगचढ़ा। सीएम भी सबके संग खूबझूमे।सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्रियों हरीश रावत, भगत सिंह कोश्यारी और तीरथ सिंह रावत के आवास पर जाकर होली की शुभकामनाएं दीं और रंग लगाया। वहीं गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में भव्य होली खेली गई। ओटूवा बेलेणा, लगैलो मडांण,बेडु पाको, ओ लाली, रंगिली बिंदुली घाघर काई, मैं पहाड़न, मेरा ठुमका पहाड़ी समेत अन्य कई पहाड़ी गानों पर लोग थिरकते नजर आए। इस दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर पूरे उत्साह के साथ छोलिया, झोड़ा आदि लोकनृत्य भी करते दिखाई दिए। वहीं गोपीनाथ मंदिर में खेली गई होली बेहद खास रही। होली पर्व यूं तो देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन चमोली जनपद के गोपेश्वर में होली पर्व अनूठे ढंग से मनाया जाता है। यहां गांव-गांव से पहुंची होल्यारों की टोली भगवान गोपीनाथ के मंदिर में होली मनाने पहुंचते हैं। इस दौरान मंदिर की रंगत देखते ही बनती है। दिनभर भोलेनाथ संग होली खेलने के बाद टोलियां अपने-अपने क्षेत्र के लिए लौट जाती हैं। लंबे समय से यहां यह परंपरा चल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2025, 12:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Holi: रंगों में सराबोर देवभूमि...सियासत पर भी चढ़ा होली का खुमार, इस मंदिर की रंगत कर देगी मोहित #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #Holi #HoliCelebration #HoliSpecialSong #CmDhami #SubahSamachar