Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर में होली मेला आज से, मुख्यमंत्री दोपहर बाद करेंगे शुभारंभ का आगाज
रात को सांस्कृतिक संध्या में हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, बॉलीवुड गायक शबाब शाबरी मचाएंगे धमालशोभायात्रा के बाद प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा मेलासंवाद न्यूज एजेंसी संवाद न्यूज एजेंसीसुजानपुर (हमीरपुर)। महाराजा संसार चंद की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर में चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव का बुधवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुभारंभ करेंगे। इससे पहले पगड़ी बांधी जाएगी और उसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्र स्तरीय होली मेले का शुभारंभ होगा। जिला प्रशासन ने होली मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभिन्न विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री चौगान में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों का उद्घाटन और अवलोकन करेंगे। शाम को वे कला केंद्र में दीप प्रज्जवलन के साथ उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण जाने-माने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शबाब शाबरी होंगे।मेले में दूरदराज से आए व्यापारियों ने सोमवार को अपना कारोबार शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से मेला स्थल को सजाया जा रहा है। मेले में सफल आयोजन को लेकर झूले लगाए गए हैं। पार्किंग स्थल बना दिया गया है। कला मंच को लेकर जहां सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, वहां पंडाल भी सजाया जा रहा है। मेले में इस बार मुख्य रूप से सेल्फी प्वाइंट, चंबा के रूमाल की प्रदर्शनी और हिमाचली झमाकड़ा की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा पशुधन प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।बॉक्सबॉक्सिंग और कबड्डी प्रतियोगिता भी होगीपुलिस विभग, युवा सेवा एवं खेल विभाग और उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर की ओर से 12 से 14 मार्च तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें बाक्सिंग, वॉलीबाल तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ड्रग फ्री हिमाचल दौड़ 14 मार्च को प्रात: करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।कोट-सुजानपुर होली मेले को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को होली मेले का शुभारंभ करेंगे।-संजीत सिंह, कार्यकारी एसडीएम सुजानपुर व मेला अधिकारी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 19:03 IST
Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर में होली मेला आज से, मुख्यमंत्री दोपहर बाद करेंगे शुभारंभ का आगाज #HoliFairInSujanpurStartsToday #ChiefMinisterWillInaugurateItInTheAfternoon #SubahSamachar