Kangra News: पालमपुर में होली मेला आज से, इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित मचाएंगी धमाल
पालमपुर (कांगड़ा)। राज्य स्तरीय चार दिवसीय होली मेला पालमपुर 11 मार्च यानी आज शोभायात्रा के साथ शुरू होगा। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री मेले में मुख्य अतिथि होंगी। मेले की चार सांस्कृतिक संध्याओं पंजाबी गायक अमृत मान, हिमाचली कलाकार अज्जू तोमर, अजय चौहान, बालीवुड गायिका मन्नत नूर और निक्की जिणी गोजरी फेम इशांत भारद्वाज मुख्य आकर्षण रहेंगे। एसडीएम एवं पामलपुर होली मेला कमेटी की अध्यक्ष नेत्रा मेती (आईएएस) ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पहली सांस्कृतिक संध्या 11 मार्च को हिंदी और पहाड़ी गीतों पर केंद्रित होगी। इसमें इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित, अभिज्ञा बैंड, सैंड आर्टिस्ट और स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आईटी प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल और कृषि विवि पालमपुर के कुलपति विशेष अतिथि होंगे। 12 मार्च को हिमाचल पुलिस का हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड, अज्जू तोमर और अजय चौहान हिमाचली फोक संगीत पेश करेंगे। 13 मार्च को पंजाबी गायक अमृत मान, भट्टू शाह और जोनी माही मंच पर धमाल मचाएंगे। 14 मार्च को बॉलीवुड गायिका मन्नत नूर के अलावा पहाड़ी गायक इशांत भारद्वाज प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा।एसडीएम ने कहा कि पालमपुर होली मेले की क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। अब फैंसी ड्रेस, फनी गेम्स, फ्लावर शो और इंडोर गेम्स का आयोजन होगा। इस बार दंगल भी मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेंगे। महिला और पुरुष दोनों वर्गों का दंगल आयोजित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 19:19 IST
Kangra News: पालमपुर में होली मेला आज से, इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित मचाएंगी धमाल #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar