होली गई दीपावली आई: ट्रायल जारी लेकिन शताब्दीनगर तक नहीं चली नमो भारत! NCRTC के दावों पर भड़के लोग
होली के बाद दीपावली भी आ गई, लेकिन शताब्दीनगर तक नमो भारत ट्रेन का संचालन अभी तक शुरू नहीं हुआ। इस साल फरवरी में यहां तक ट्रायल रन शुरू कर दिया गया था और उम्मीद जताई जा रही थी कि होली तक ट्रेन चल पड़ेगी। मगर दीपावली आने तक भी ट्रेन नहीं चलने से लोगों में नाराजगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 23:38 IST
होली गई दीपावली आई: ट्रायल जारी लेकिन शताब्दीनगर तक नहीं चली नमो भारत! NCRTC के दावों पर भड़के लोग #CityStates #Meerut #नमोभारतट्रेन #मेरठरैपिडरेल #शताब्दीनगरस्टेशन #Ncrtc #मोदीपुरम #NamoBharatTrain #MeerutRapidRail #ShatabdinagarStation #NcrtcDelay #ModiNagarToDelhi #SubahSamachar