Hair Care Tips On Holi: होली के पक्के रंगों से बालों तो ऐसे बचाएं, ये तरीका आएगा काम

Hair Care Tips On Holi:होली का त्योहार रंगों की मस्ती और उमंग लेकर आता है। वैसे तो अब ज्यादातर लोग गुलाल से होली खेलते हैं, लेकिन कई राज्यों में आज भी पक्के रंग से होली खेलने का रिवाज है। ये पक्के रंग कितना भी ऑर्गेनिक हो, लेकिन ये बालों ओर चेहरे पर बुरा प्रभाव छोड़ ही जाते हैं। ऐसे में अगर सही देखभाल न की जाए, तो रंगों में मौजूद केमिकल बालों को रूखा, कमजोर और बेजान बना सकते हैं। इसी के चलते बालों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ आसान लेकिन असरदार उपाय अपनाने जरूरी हैं। इसके लिए यहां हम आपको रंग खेलने के पहले और रंग खेलने के बाद, दोनों समय के लिए हेयर केयर करना बताने जा रहे हैं, ताकि आपको किसी तरह कि कोई परेशानी न होने पाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 09:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hair Care Tips On Holi: होली के पक्के रंगों से बालों तो ऐसे बचाएं, ये तरीका आएगा काम #BeautyTips #National #Fashion #HoliHairCareTips #Holi2025 #SubahSamachar