होली मिलन समारोह: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मालिनी के सुरों में गूंजा होली खेले मसाने में... झूम उठे श्रोता
होली खेलें मसाने में, होली खेले मसाने में की धुन जब रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में गूंजी तो श्रोता भी झूम उठे। मालिनी अवस्थी की मधुर आवाज ने होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया। रविवार की शाम को सर्व वैश्य समाज समिति की ओर से होली मिलन समारोह में फागुनी गीतों के साथ ही, अबीर-गुलाल और व्यंजनों का स्वाद भी लोगों ने चखा। वैश्य समाज के बंधुओं के मेल मिलाप और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन रुद्राक्ष में हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, प्रख्यात लोकगायिका मालिनी अवस्थी, समिति के अध्यक्ष आरके चौधरी, महामंत्री दीपक कुमार बजाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि मंत्री राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज देश हित व राष्ट्र के आर्थिक विकास में व्यापार व उद्योग के स्थापना और संचालन द्वारा अपना बहुमूल्य योगदान देता है। प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अपने सुमधुर फाग व लोक गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उन्होंने होली खेले मसाने में, होली खेले रघुबीरा अवध में जैसे कई कर्णप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वैश्य समाज के अंतर्गत अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपती और उनके माता पिता को मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन पवन अग्रवाल ने किया। समाज के लोगों के लिए बनारसी चाट, गुजिया, दहीबड़ा, पाव भाजी, ठंडाई के जलपान की व्यवस्था रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:23 IST
होली मिलन समारोह: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मालिनी के सुरों में गूंजा होली खेले मसाने में... झूम उठे श्रोता #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #MaliniAwasthi #HoliMilanSamaroh #SubahSamachar