Holi: सड़कों पर कूड़े के ढेर..., होलिका की राख उड़ने से लोग परेशान; गलियों में ज्यादा दिक्कत झेल रहे रहवासी
Nagar Nigam Varanasi: शहर की सड़कों से शनिवार की दोपहर तक सड़कों से कूड़ा नहीं उठा। कई जगहों पर शाम तक भी कूड़ा नहीं उठाया गया। मोहल्ला अगस्तय कुंडा और मिसिर पोखरा में देर शाम तक कूड़े का उठान नहीं हुआ। नगर निगम की टीम ने दावा किया था कि होली के दिन में ही दोपहर बाद सफाई हो जाएगी, लेकिन शाम तक सड़कों पर कूड़ा जमा रहा। वहीं होलिका की राख तो शहर के किसी भी चौराहे और सड़कों से नहीं हटाई गई थी। कई जगहों पर सिर्फ उपलों की होली थी तो शनिवार की शाम तक हवा के साथ वह उड़ने भी लगी। इसी तरह पक्का महाल की गलियों में कूड़ा न उठने से बदबू से भी लोग परेशान रहे। चारों ओर गंदगी होने से आवाजाही में भी दिक्कत आ रही है। बोले अधिकारी होली के दिन सफाई कर्मियों को अवकाश नहीं दिया गया था। कुछ सफाई कर्मियों शनिवार को छुट्टी दी गई थी। ऐसे में उनके इलाके में देर से सफाई हो सकी है। वहीं होलिका में आग थी, इसलिए उन्हें साफ नहीं कराया गया। - डॉ. सुरेंद्र चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 07:37 IST
Holi: सड़कों पर कूड़े के ढेर..., होलिका की राख उड़ने से लोग परेशान; गलियों में ज्यादा दिक्कत झेल रहे रहवासी #CityStates #Varanasi #NagarNigamVaranasi #HolikaDahan2025 #VaranasiNews #SubahSamachar