Kangra News: अपर भेठ के विकू की तलाश के लिए आज जालसू जोत जाएगी होम गार्ड की टीम

बैजनाथ (कांगड़ा)। उपमंडल के अपर भेठ निवासी विकू (विक्रम) पुत्र बाबू राम जालसू धार जोत में पिछले तीन दिन से लापता है। विक्रम के परिजनों ने इस संबंध में प्रशासन और पुलिस को जानकारी देकर हरसंभव सहायता करने की गुहार लगाई है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की पहल पर अब शुक्रवार को घटनास्थल के लिए धर्मशाला से होमगार्ड का दल विक्रम की तलाश के लिए रवाना होगा। 25 वर्षीय विक्रम चार सप्ताह पूर्व अपने पशुओं को देखने के लिए जालसू धार गया हुआ था। विक्रम के पिता बाबू राम ने बताया कि गत 24 अगस्त को सुबह विक्रम अपने घर आ रहा था और कांगड़ा-चंबा के बॉर्डर जोत पर पहुंच कर उसने अपने भाई से फोन पर बात की और उसे कहा कि शाम को 5-6 बजे मुझे कॉलोनी उतराला से ले जाना। रविवार को भारी बारिश होने के कारण परिवार वालों ने सोचा कि विक्रम दूसरे दिन आ जाएगा। दूसरे दिन भी विक्रम के घर न पहुंचने पर परिवार व गांव के 15 लोग विक्रम की तलाश में जालसू धार के लिए निकल गए। इससे अगले दिन मंगलवार को गांव के अन्य लोग भी विक्रम की तलाश के लिए चले गए और सभी लोग रास्ते में पड़ने वाले बिनवा खड्ड के उद्गम स्थल पर विक्रम की तलाश करने लगे। इस सर्च अभियान में लोगों को खड्ड के नीचे की तरफ कुछ दूरी पर विक्रम की जैकेट मिल गई लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी विक्रम नहीं मिल सका है। बाबू राम ने बताया कि इस खड्ड में अचानक पानी बढ़ जाता है। गत सप्ताह कुछ लोग इस रास्ते से गांव को आए थे और विक्रम भी उसी रास्ते से अकेला ही आ रहा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि विक्रम खड्ड को पार करते समय पानी के तेज बहाव में न बह गया हो। एसडीएम संकल्प गौतम ने बताया कि शुक्रवार को होम गार्ड की टीम को तलाश के लिए भेजा जा रहा है। विधायक किशोरी लाल ने बताया कि प्रशासन को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: अपर भेठ के विकू की तलाश के लिए आज जालसू जोत जाएगी होम गार्ड की टीम #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar