अमित शाह पहुंचे हिसार: अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को देंगे हॉस्टल और आईसीयू की सौगात; CM सैनी भी साथ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को हिसार पहुंचे। वे अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज को कई विकास कार्यों की सौगात दे गए। मंच पर उनके साथ सीएम नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, हांसी विधायक विनोद भयाना और राज्य सभा के पूर्व सदस्य डीपी वत्स मौजूद रहे। कार्यक्रम में दाैरान मुख्मयंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मेडिकल हब बनाने का जो विजन रखा है उसे साकार करने के लिए पर्याप्त डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ का उपलब्ध होना जरूरी है। इसलिए हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं। इस समय प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 9 मेडिकल कॉलेज हमारे पीएम मोदी के पिछले 10 वर्ष का कार्यकाल में खुले हैं तथा 9 निर्माणाधीन हैं हाल ही में मैंने वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया है जिसमें हमने स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 9,931 करोड़ से बढ़ाकर 10,159 करोड़ किया है। शाह मेडिकल कॉलेज में पीजी हॉस्टल का शिलान्यास, आईसीयू और महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। प्रतिमा का अनावरण रिमोट कंट्रोल से बटन दबाकर किया जाएगा। प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रविवार शाम तक समारोह संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और अन्य किसी तरह की वस्तु उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिसमें 2 कंपनी दूसरे जिलों से बुलाई गई हैं। मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई है। यह सौगात मिलेगी मेडिकल कॉलेज परिसर में 32 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले आईसीयू का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 20 फीट ऊंची महाराजा अग्रसेन की 800 किलोग्राम वजनी प्रतिमा का अनवारण करेंगे। पीजी स्टूडेंटस के लिए बनने वाले 60 कमरों के छात्रावास भवन की आधारशिला भी रखेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में होगा। मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि पहले 8 बेड का आईसीयू था, अब इसे बढ़ाकर 32 बेड कर दिया है। चार गुणा क्षमता वाले नए आईसीयू भवन में अत्याधुनिक सेवाएं मिलेंगी। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, सांसद नवीन जिंदल, विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स सहित कई मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 11:20 IST
अमित शाह पहुंचे हिसार: अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को देंगे हॉस्टल और आईसीयू की सौगात; CM सैनी भी साथ #CityStates #Hisar #UnionHomeMinisterAmitShah #MaharajaAgrasenMedicalCollegeAgroha #NayabSaini #SubahSamachar