खास खबरें: 'पठान' पर सेंसर बोर्ड के निर्णय से गृहमंत्री खुश, रामेश्वर शर्मा ने दी लोगों को बंदूक रखने की सलाह

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर देशभर में मचे बवाल के बाद अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सींस और गाने में बदलाव करने का आदेश दिया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सेंसर बोर्ड के निर्णय की सराहना की और कहा कि जब यह मामला मेरे सामने आया था तब मैंने कहा था कि दूषित मानसिकता के जरिए लोगों की भावनाओं को आहत करने का एक प्रयास है। रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है। बता दें, फिल्म पठान के बेशर्म रंग सॉन्ग की रिलीज के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़ों वाले आपत्तिजनक दृश्यों के बदलाव की बात कही थी और ऐसा न करने पर फिल्म के रिलीज करने की अनुमति देने और न देने पर विचार करने की बात कही थी। Read More:पठान के गीत 'बेशरम रंग' में बदलावों से नरोत्तम मिश्रा खुश, बोले- रियल लाइफ पर होता है असर मध्यप्रदेश के सांसद और विधायक इन दिनों लोगों को आत्मरक्षा के लिए हथियार घर में रखने की नसीहत देते नहीं रूक रहे हैं। बीते दिनों जहां कर्नाटक में भोपाल से सांसद और भाजपा नेत्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आत्मरक्षा के लिए लोगों को घर में चाकू रखने की सलाह दी थी, तो वहीं अब भोपाल के ही बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान का समर्थन किया और सुर में सुर मिलाते हुए लोगों को लाइसेंसी बंदूक घर में रखने की सलाह दी है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि घर में आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी बंदूक रखना हमारा संवैधानिक अधिकार है। Read More:रामेश्वर शर्मा ने मिलाए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से सुर, कहा- आत्मरक्षा के लिए हथियार रखना हमारा अधिकार संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को उज्जैन में आयोजित सुजलाम जल महोत्सव को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पशु हत्या पर एक बड़ा बयान दिया। संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि पशु हत्या पानी के व्यय को बढ़ाती है। मीट इंडस्ट्रीज में पानी की खपत सबसे अधिक होती है। क्योंकि इसे साफ करने से लेकर इसे स्वच्छ करने तक पानी का खूब उपयोग होता है। हमें मीट की फैक्ट्रियों को बंद करने की बजाय खुद पर संयम रखना जरूरी है। यदि मेरी भी मीट की फैक्टरी होती और लोगों के संयम के कारण मीट नहीं बिकता तो मुझे भी अपनी फैक्ट्री बंद करना पड़ती। Read More:संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- पशु हत्या पानी के व्यय को बढ़ाती है, खुद पर संयम रखना होगा दमोह जिले के हटा वन परिक्षेत्र के कनोरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों की नजर एक विशालकाय अजगर पर पड़ी। अजगर के दिखाई देते ही स्थानीय लोगों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी और वन अमले को सूचना दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। वहीं, कुछ देर बाद अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया। बता दें मडियादो, रमना वनक्षेत्र सहित बफर जोन में बड़ी संख्या में अजगर पाए जाते हैं, जो कभी-कभी गांव में पहुंच जाते हैं। Read More:विशालकाय अजगर मिलने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, देखें वीडियो नागपुर हाईवे पर बढ़ चिचोली के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तड़प-तड़पकर तेंदुए की मौत हो गई। घटना की जानकारी वन विभाग को सुबह मिली। बताया जा रहा है कि पांढुर्णा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बढ़ चिचोली बीट में एक तेंदुआ लंबे समय से मूवमेंट कर रहा था, जो सड़क पर गुरुवार को मृत अवस्था में मिला। किसी अज्ञात वाहन ने तेंदुए को काफी तेज टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह वन अधिकारियों को किसानों ने इसकी सूचना दी। तेंदुए की मौत में वन अमले की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, रात के वक्त बढ़ चिचोली बीट में कोई भी वनकर्मी एक्टिव नहीं था, यदि हादसे के वक्त की तेंदुए को उपचार मिला होता तो उसकी जान बच सकती है। अब तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग के कर्मचारी टीम बनाकर जांच कर रहे हैं और तेंदुए को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटे हैं। Read More:अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, बढ़ चिचोली बीट में कर रहा था मूवमेंट, वन विभाग की लापरवाही उजागर मध्यप्रदेश में ठंडक बरकरार है। तापमान में गिरावट जारी है। हालांकि बीते 24 घंटे की तुलना में न्यूनतम तापमान बढ़ा है। एक दिन पहले 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो बुधवार को 4.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में काफी गिरा। शेष सभी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश में 4.4 डिग्री तापमान के साथ पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार मौसम शुष्क बना रहेगा। Read More:साल की विदाई कड़ाके की सर्दी के साथ होगी, पचमढ़ी सबसे ठंडा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खास खबरें: 'पठान' पर सेंसर बोर्ड के निर्णय से गृहमंत्री खुश, रामेश्वर शर्मा ने दी लोगों को बंदूक रखने की सलाह #CityStates #ViralVideos #MadhyaPradesh #Bhopal #Indore #Gwalior #Jabalpur #Bhind #Morena #Harda #Shajapur #Chhatarpur #Shivpuri #Guna #Panna #Sehore #Seoni #Narsinghpur #Hoshangabad #Tikamgarh #Jhabua #Ujjain #Dewas #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar