Home Stay Rules: हिमाचल में संचालकों को भरना होगा जीएसटी, पंजीकरण फीस 100 से बढ़ाकर 3000 की

राज्य सरकार ने होम स्टे रूल्स 2025 में कई बड़े बदलाव किए हैं। होम स्टे संचालकों को अब अनिवार्य रूप से जीएसटी नंबर लेना होगा और रिटर्न फाइल करनी होगी। होम स्टे की पंजीकरण फीस 100 रुपये से बढ़ा कर 300 गुणा अधिक 3000 रुपये निर्धारित कर दी है। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए शुरू की होम स्टे योजना से अब सरकार अपना राजस्व बढ़ाएगी। होम स्टे रूल्स के तहत अब पंजीकरण फार्म में ही जीएसटी नंबर की जानकारी देनी होगी। फार्म के कॉलम 14 में जीएसटी नंबर लिखना होगा। अब तक होम स्टे संचालकों को जीएसटी नंबर लेने की अनिवार्यता नहीं थी। सरकार की होम स्टे योजना ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार लोगों के लिए थी इसलिए बड़े कारोबारियों की तर्ज पर जीएसटी की शर्त योजना में नहीं थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 17, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Home Stay Rules: हिमाचल में संचालकों को भरना होगा जीएसटी, पंजीकरण फीस 100 से बढ़ाकर 3000 की #CityStates #Shimla #HomeStayRules #HimachalNews #SubahSamachar