'होमबाउंड' ने दुनिया को दिखाई बस्ती की कहानी, गांव वाले अब तक नहीं देख सके फिल्म, निर्माताओं से की यह मांग
नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' ने दुनियाभर में खूब तारीफें बटोरी हैं। इस फिल्म ने मोहम्मद सैय्यूब और अमृत कुमार की दिल दहला देने वाली कहानी को वैश्विक मंच पर ला दिया है। हालांकि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गांव के लोग अभी भी फिल्म की स्क्रीनिंग का इंतजार कर रहे हैं। क्या है फिल्म की कहानी इस फिल्म का प्रीमियर मई में कान फिल्म समारोह में हुआ था। इसे 2026 के अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक चयन सूची में चुना गया है। यह पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्ममें बस्ती के बनकटी ब्लॉक के देवरी गांव के एक प्रवासी मजदूर अमृत कुमार की सच्ची कहानी दिखाई गई है, जो कोविड-19 महामारी के दौरान सूरत से घर लौटते समय एक हाईवे पर हीट स्ट्रोक से गिर पड़े थे, और उनके दोस्त मोहम्मद सैय्यूब ने उनका साथ दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:38 IST
'होमबाउंड' ने दुनिया को दिखाई बस्ती की कहानी, गांव वाले अब तक नहीं देख सके फिल्म, निर्माताओं से की यह मांग #Bollywood #Entertainment #National #Homebound #HomeboundFilm #Basti #UpVillage #OscarSelection2026 #NeerajGhaywan #AmritKumar #SubahSamachar