Honda Electric Scooter: 23 जनवरी को होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा डेब्यू, हो सकता है Activa EV

जापानी दोपहिया निर्माता Honda (होंडा) ने साल 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10 या ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की योजना का एलान किया था। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह दो कम्यूटर इलेक्ट्रिक दोपहिया विकसित कर रही है जो खास तौर पर एशिया, जापान और यूरोप में लॉन्च किए जाएंगे। उम्मीद है कि भारत के लिए नया Honda Electric Scooter (होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर) 23 जनवरी, 2023 को लॉन्च हो सकता है। होंडा ने मीडिया को 23 अगस्त, 2023 के लिए 'ब्लॉक योर डेट' आमंत्रण भेजा है। इस आमंत्रण में टैगलाइन "गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट" के साथ फ्यूचर मीट प्रेजेंट की तस्वीर भी है। इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि नया होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Honda Electric Scooter: 23 जनवरी को होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा डेब्यू, हो सकता है Activa EV #BikeDiary #Automobiles #National #ElectricScooter #Honda #HondaActivaEv #SubahSamachar