Haryana: कसाैली गैंगरेप मामले में अब हनीट्रैप एंगल जुड़ा, शिकायतकर्ता लड़की और अमित जिंदल पर केस दर्ज
बीजेपी नेता के खिलाफ कसौली गैंगरेप मामले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। सेक्टर-5 पुलिस ने सेक्टर-4 निवासी बीजेपी नेता रॉकी मित्तल की शिकायत पर नांगलाेई दिल्ली निवासी शिकायतकर्ता प्रिया, महक, अमित बिंदल और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने महक और भाजपा नेता अमित बिंदल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर हनी ट्रैप में फंसाकर रुपयों की डिमांड करने पर धारा 308(2), 308(5),61, 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की भी खोजबीन कर रही है। 2023 का मामला बीजेपी नेता रॉकी मित्तल ने बताया कि वे 3 जुलाई 2023 में किसी काम से कसौली गए थे। जिस होटल में वे रुके, वहां उनकी मुलाकात अमित बिंदल से हुई थी। इसके बाद भी कई बार भाजपा नेता होने की वजह से उनकी मुलाकात होती रही। 14 माह बीतने के बाद 1 सितंबर 2024 को प्रिया नाम की लड़की काॅल करके उनको ब्लैकमेल करने लगी थी। उसने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को गैंगरेप में फंसा दूंगी। अगर इस केस से बचना चाहते हो तो रुपये देने होंगे। इसके बाद मशहूर रॉकस्टार बीजेपी नेता रॉकी मित्तल की शिकायत पर सेक्टर-5 पुलिस ने दो लड़कियों समेत अमित बिंदल को गिरफ्तार कर लिया। कॉल पर 50 लाख की थी डिमांड मशहूर रॉकस्टार रॉकी मित्तल ने बताया कि दिल्ली नांगलोई निवासी प्रिया और महक लगातार कॉल करतीं थीं। गैंगरेप मामले से बचने के लिए दोनों 50 लाख रुपये की डिमांड कर रहीं थीं। बीजेपी नेता अमित बिंदल के कहने पर ही प्रिया और महक कॉल करती थी। रुपये नहीं देने पर गैंगरेप का आरोप लगाने की धमकी देती थी। इसके बाद काॅल करने वाली प्रिया, महक और अमित बिंदल समेत अन्य तीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई। जांच में जुटी है पुलिस सेक्टर-5 थाना प्रभारी सितेंदर सिंह का कहना है कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। दो को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त करके जांच की जा रही है। इसके अलावा बीजेपी नेता पर लगे आरोप की कॉल रिकार्डिंग की भी जांच की जा रही है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि अमित बिंदल लड़कियों के साथ मिलकर अब तक कितने लोगों को ब्लैकमेल कर चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 13:01 IST
Haryana: कसाैली गैंगरेप मामले में अब हनीट्रैप एंगल जुड़ा, शिकायतकर्ता लड़की और अमित जिंदल पर केस दर्ज #CityStates #Chandigarh-haryana #KasauliMisdeedCase #RockyMittal #AmitBindal #SubahSamachar