Kullu News: सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के 40 विजेताओं का सम्मान

कुल्लू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवक रीमन ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में हिमाचल प्रांत के एबीवीपी के संगठन मंत्री धनदेव, सुमित और रूपेंद्र भी उपस्थित रहे।स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान परीक्षा में जिलेभर में प्रथम स्थान हासिल करने पर निवेदिता को 11,000, द्वितीय स्थान पर रहीं शीतल को 7,000 और तृतीय स्थान पर रही टेला देवी को 5,000 का नकद पुरस्कार दिया गया। अन्य 37 विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। एबीवीपी के जिला संयोजक सारांश ठाकुर ने कहा कि हाल ही में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान परीक्षा करवाई गई थी। इसमें जिले के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 37 मेधावियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।समारोह में विद्यार्थी परिषद के छात्र कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। एकल और समूह गान, संगीत और नृत्य के साथ-साथ हिमाचली संस्कृति पर आधारित नाटियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।इन मेधावियों को मिला सम्मानमैथली, तान्या, वृंदा वर्मा, मीनाक्षी, निशा, मनोज, गूंजन राणा, दुष्यंत ठाकुर, ऋतिक, समीक्षा, दिव्यंका, प्रीति, सिमरन, तनिषा, स्नेहा शुक्ला, चंद्रमणि, सौरव राणा, तनवी, रुद्र ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, मनीष, आर्यन, दीया, साहित्य, ध्रुव कुमार, वैष्णवी शर्मा, सलोनी, अंकित, लोरीना कपूर, अरूण, आर्यन, तेजिंन, अंजलि, प्रियांशी, भावना, रीना, नीतिश को सम्मान मिला। सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा की विजेता को सम्मानित करते मुख्यातिथि और एबीवीपी के पदाधिकारी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के 40 विजेताओं का सम्मान #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar