Rishikesh News: हुड़दंगियों की एल्कोमीटर से होगी जांच

नए साल के जश्न के दौरान कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली। ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मणझूला में 42 अतिसंवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। हुड़दंग मचाने वालों की एल्कोमीटर से जांच होगी। शराब पीकर हंगामा काटने वालों को सीधा हवालात पहुंचाया जाएगा। बृहस्पतिवार को नरेंद्रनगर, ऋषिकेश और पौड़ी के सीओ ने मुनि की रेती थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। सीओ नरेंद्रनगर आरके चमोली ने कहा कि नए साल के जश्न के दौरान तीनों क्षेत्रों की में शांति, कानून और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तीनों जिले की पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को रात को आठ बजे से लेकर 12 बजे तक क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि यातायात का दबाव बढ़ने पर शिवपुरी और नीलकंठ से आने वाले वाहनों को तपोवन तिराहे होकर नटराज चौक से श्यामपुर बाईपास पर भेजा जाएगा। यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर दूसरे विकल्प के तौर पर शिवपुरी और नीलकंठ से आने वाले छोटे वाहन ब्रह्मपुरी तिराहे से गरुड़चट्टी, बैराज होते हुए हरिद्वार भेजे जाएंगे। सीओ पौड़ी एसडी नौटियाल ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को पीडब्ल्यूडी तिराहे से तपोवन तिराहे की ओर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मुनि की रेती और ऋषिकेश स्थित कंट्रोल रूम से यातायात की निगरानी की जाएगी। सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल ने कहा कि तीनों क्षेत्रों में 42 अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर 24 घंटे पुलिस टीम तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी हुड़दंग मचाने वालों की एल्कोमीटर से मौके पर ही जांच करेंगे। बैठक के दौरान मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह, लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद गुसाईं, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे, यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, सीपीयू प्रभारी अनवर खान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आरके सैनी, दर्शन प्रसाद काला आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: हुड़दंगियों की एल्कोमीटर से होगी जांच # #HoodlumsWillBeTested #SubahSamachar