प्रयागराज : रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, भीतर कश लगाते मिले 10 युवक
रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार चलाने का मामला एक बार फिर सामने आया है। इस बार मम्फोर्डगंज में स्थित डी मैसिको रेस्टोरेंट के भीतर 10 युवक हुक्के का कश लगाते पकड़े गए। इस दौरान संचालक आशीष कुमार पांडेय उर्फ बर्फीला फरार हो गया। हुक्का पीते पकड़े गए सभी युवकों की उम्र 18-19 साल की है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि डी मैसिको रेस्टोरेंट में चोरी से हुक्काबार चल रहा है। जहां युवाओं को नशे का लती बनाया जा रहा है। दबिश दी गई तो वहां बड़ी संख्या में युवा हुक्का पीते मिले। इस दौरान अन्य भाग निकले लेकिन नौ को पकड़ लिया गया। इनमें शिवा सिंह, रिशि गुप्ता, मो. मुस्तकीम, फैजल, रिशू कुशवाहा, पीयूष केशरवानी, वैभव गुप्ता, अदीम, आमिर व साहिल शामिल हैं। पूछने पर बताया कि संचालक आशीष कुमार पांडेय उर्फ बर्फीला है, जो भाग निकला है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि युवकों को कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। संचालक की तलाश की जा रही है। नैनी में भी पकड़ा गया था हुक्काबार इससे पहले नैनी में जेल रोड पुलिस चौकी के पास अलादीन रेस्टोरेंट में हुक्काबार पकड़ा गया था। खास बात यह कि यहां पिछले साल भी दो बार हुक्काबार संचालित होते मिलने पर कार्रवाई हो चुकी थी। स्थानीय चौकी पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इस खेल की शिकायत मिलने पर अफसरों ने गोपनीय ढंग से जांच कराई। शिकायत सही मिलने पर छापा मारकर हुक्काबार पकड़ा गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 22:50 IST
प्रयागराज : रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, भीतर कश लगाते मिले 10 युवक #CityStates #Prayagraj #Restaurants #HookahBarRestaurant #HookahBarInPrayagraj #SubahSamachar