Chandigarh: डड्डूमाजरा में युवकों की गुंडागर्दी, वाहनों में तोड़फोड़ कर लगाई आग, दो को चाकू मारा; देखें वीडियो
चंडीगढ़ की मलोया थाना पुलिस ने बुधवार देर रात डड्डूमाजरा कॉलोनी में मारपीट करने, वाहनों में तोड़फोड़ करने और आगजनी करने के आरोप में तीन किशोरों को पकड़ा है। घटना में दो लोग घायल हो गए जिन्हें जीएमएसएच-16 में भर्ती कराया गया। पुलिस ने वीरवार को किशोरों को जुवेनाइल अदालत में पेश किया और सभी को सेक्टर 25 स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, 6 से 7 लोग तेजधार हथियार लेकर आए और वाहनों में तोड़फोड़ की। एक बाइक में आग लगा दी और स्कूटर सवार दो लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की पहचान डड्डूमाजरा के अशोक और मनोज के रूप में हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 09:17 IST
Chandigarh: डड्डूमाजरा में युवकों की गुंडागर्दी, वाहनों में तोड़फोड़ कर लगाई आग, दो को चाकू मारा; देखें वीडियो #Crime #Chandigarh #HooliganismInDadumajra #ChandigarhPolice #ChandigarhCrime #SubahSamachar