Una News: राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के बाहर बढ़ रही गुंडागर्दी
कॉलेज का माहौल हो रहा प्रभावितअभिभावकों से मामले को गंभीरता से लेने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांगसंवाद न्यूज एजेंसीथानाकलां (ऊना)। अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय बंगाणा के बाहर और आसपास के क्षेत्रों में बाहरी तत्वों की बढ़ती सक्रियता ने छात्रों और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कॉलेज गेट के बाहर अक्सर कुछ लोग मोटरसाइकिलों पर खड़े होकर आपस में बहसबाजी और झगड़े करते देखे जा सकते हैं। कई बार ये झगड़े कॉलेज के छात्रों तक भी पहुंच जाते हैं, जिससे शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है। अभिभावक विजय कुमार, रमेश चंद, रमन कुमार और राकेश कुमार ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था केवल कॉलेज परिसर के भीतर ही नहीं, बल्कि बाहर भी सुदृढ़ की जानी चाहिए, ताकि शैक्षणिक वातावरण सुरक्षित और प्रेरणादायक बना रहे। कॉलेज पीटीए कमेटी के अध्यक्ष रणवीर राणा ने बताया कि इस संबंध में कई बार पुलिस को अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो छात्रों और अभिभावकों में असंतोष बढ़ सकता है। प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर ने भी पुष्टि की कि ऐसी घटनाओं की सूचना पुलिस को बार-बार दी गई है, परंतु अब तक संतोषजनक कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है। इस पर थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है और कार्रवाई जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:14 IST
Una News: राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के बाहर बढ़ रही गुंडागर्दी #HooliganismIsIncreasingOutsideGovernmentCollegeBangana #SubahSamachar