Russia Ukraine Ceasefire: 'जंग रोकने के लिए रूस और यूक्रेन इस सप्ताह कोई समझौता कर लेंगे', ट्रंप को उम्मीद
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि रूस और यूक्रेन इस सप्ताह चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए शांति समझौता कर सकते हैं। रविवार (स्थानीय समय) को अपने मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा कि एक बार दोनों देश समझौता कर लें, तो दोनों ही देश अमेरिका के साथ व्यापार करके धन कमा सकेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन इस सप्ताह कोई समझौता कर लेंगे। उसके बाद दोनों ही देश अमेरिका के साथ बड़ा व्यापार करना शुरू कर सकते हैं। जैसे हम फल-फूल रहे हैं, वे भी फलेंगे-फलेंगे और धन कमाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 07:50 IST
Russia Ukraine Ceasefire: 'जंग रोकने के लिए रूस और यूक्रेन इस सप्ताह कोई समझौता कर लेंगे', ट्रंप को उम्मीद #World #International #SubahSamachar