गाजीपुर में भयानक हादसा : नेपाल के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 24 लोग घायल; 17 की हालत गंभीर
Road Accident in UP : शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेेत्र के मिरनापुर में नेपाल के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गई है। हादसे में एक तीर्थयात्रीकी मौत हो गई। हादसे में 24 लोग घायल हैं, जिनमें 17 लोगों की हालत गंभीर है। राहत बचाव का क्रम जारी है। काठमांडू नेपाल से 40 सीटर बस पर सवार होकर 14 फरवरी को तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले हैं।सभी शनिवार कोवाराणसी पहुंचते और वहां दिनभर समय गजारने के बाद प्रयागराज के लिए जाते। जहां महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस नेपाल जाते। लेकिन गाजीपुर में सुबह नौ बजे तीर्थयात्रियों की बस अनियंत्रित होकर मिरशादपुर में पलट गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और आसापास के लोग पहुंच गए। राहत बचाव का क्रम जारी हो गया।घायलों को बस से निकालकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर जुटे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में नेपाल के निवासी एक तीर्थयात्रीकी माैके पर ही माैत हो गई थी। 24 लोग घायल हुए हैं। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि मौके पर एक तीर्थयात्री की शव दिख रहा है, बाकी राहत बचाव का क्रम जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:09 IST
गाजीपुर में भयानक हादसा : नेपाल के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 24 लोग घायल; 17 की हालत गंभीर #CityStates #Ghazipur #Varanasi #RoadAccidentInGhazipur #GhazipurPolice #GhazipurNews #SubahSamachar