Barmer News: लूणवा जागीर में ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने दो घायलों को निकाला
रविवार रात जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां दो ट्रकों की आमने-सामने से जबरदस्त तरीके से भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक में से दो लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस, दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया, जिसे बाद में ठीक करवाया गया। जिले के सीमावर्ती गांव लूणवा जागीर में रविवार रात को यह भीषण हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों को बचाया गया है, जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:उदयपुर में कुंवारी माइंस के गड्ढे में भरे पानी में डूबे चार बच्चे, सभी की मौत, पसरा मातम हादसा जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के बागौड़ा- सायला मार्ग पर रात करीब 9 बजे हुआ। दोनों ट्रक आमने- सामने से टकरा गए, जिसके तुरंत बाद उनमें आग लग गई। धमाकों और आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग दहशत में भाग गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ट्रकों में फंसे दो युवकों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत गुड़ामालानी अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस, दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहे हैं। गुड़ामालानी थानाधिकारी के अनुसार दो ट्रक में भिंड़त के बाद आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि ट्रकों में क्या भरा हुआ था और आग कैसे लगी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 23:05 IST
Barmer News: लूणवा जागीर में ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने दो घायलों को निकाला #CityStates #Barmer #Rajasthan #BarmerAccident #LunwaJagir #GudamalaniPoliceStation #Bagoda-sayalaRoad #RoadAccident #CollisionOfTrucks #HugeFire #PoliceStationOfficer #PromptnessOfVillagers #InjuredRescued #SubahSamachar