Barmer News: बाइक सवार मां-बेटे को बचाने में स्कॉर्पियो पलटी, आग लगने से मची अफरा-तफरी, आठ लोग घायल
जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई, जिससे 8 लोग घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे 68 पर गणपति पेट्रोल पंप कतरला के पास दोपहर के समय हुआ। जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार मां-बेटे को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर झाड़ियों में जा गिरी। गाड़ी के पलटते ही उसमें आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ी के शीशे तोड़कर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला। ये भी पढ़ें:Rajasthan:उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर पायलट बोले- दाल में कुछ काला है, पर्दे के पीछे जरूर कुछ हुआ है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद धमाके की आवाज आई, जिसके बाद उन्होंने देखा कि गाड़ी में आग लगी हुई थी। लोगों ने साहस दिखाते हुए तुरंत जलती गाड़ी में से शीशे तोड़कर और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए सभी 8 लोगों को धोरीमन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में बाइक भी स्लिप हो गई, जिससे बाइक पर सवार मां-बेटा भी घायल हो गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम के मुताबिक स्कॉर्पियो में सांचौर के रणोदर के मिठड़ा खुर्द गांव के निवासी सांवरी देवी (40) पत्नी बाबूलाल, सांवरी की बेटी देवी (20), आंसी (40) पत्नी भागीरथराम, उर्मिला (23) पुत्री विकास, उर्मिला का बेटा श्रीराम (6) और उर्मिला की बड़ी बहन संगीता (27) सवार थे। ये सभी एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। स्कॉर्पियो नेशनल हाईवे-68 पर धोरीमन्ना की तरफ से आ रही थी, जहां सुदाबेरी गांव के पास सामने से बाइक पर आ रहे सुरेश और उसकी मां सुठीदेवी को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इससे गाड़ी रोड से उतरकर पलट गई और उसमें आग लग गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो में लगी आग बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो में लगी आग बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो में लगी आग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:52 IST
Barmer News: बाइक सवार मां-बेटे को बचाने में स्कॉर्पियो पलटी, आग लगने से मची अफरा-तफरी, आठ लोग घायल #CityStates #Barmer #Rajasthan #HorrificRoadAccident #ScorpioOnFire #AdmittedToHospital #IncidentSpot #GanpatiPetrolPumpKatrala #DhorimannaPoliceStationOfficer #NationalHighway-68 #SubahSamachar