UP: आगरा हाथरस मार्ग भीषण हादसा, ट्रक और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर; तीन लोगों की मौत और कई घायल

आगरा-हाथरस मार्ग पर बुधवार सुबह ट्रक और टेंपो में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव बगल घूंसा के सामने ये हादसा हुआ। बताया गया है कि ट्रक और टेंपो में टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में मनदीप के साथ दो अन्य लोगों की मौत हुई है, जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया गया है कि ये सभी लोग केटरिंग का काम करते हैं, जो आगरा धौलपुर रोड पर एक शादी समारोह में काम कर अलीगढ़ जा रहे थे। हादसे में पवन पुत्र कुलदीप निवासी बलराम नगर थाना 21 सेक्टर कैथल हरियाणा, दीपक पुत्र रमेश निवासी दूर्वत हरियाणा औरअमन पुत्र कृष्णा निवासी करथल हरियाणा घायल हैं, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भिजवा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा हाथरस मार्ग भीषण हादसा, ट्रक और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर; तीन लोगों की मौत और कई घायल #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #SubahSamachar